लखनऊ: विकास प्राधिकरण के अंतर्गत होने वाले अभियंत्रण कार्यों की अब डिजिटल मॉनिटरिंग की जाएगी. इससे न सिर्फ कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को आईटी अनुभाग की बैठक में “डिजिटल माॅनिटरिंग सिस्टम“ तैयार करने के निर्देश दिये हैं.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभियंत्रण के कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति की माॅनिटरिंग के लिए एक विशेष साॅफ्टवेयर बनवाया जाएगा. इसके अंतर्गत किसी भी प्रोजेक्ट की डीपीआर बनने, प्रशासन से स्वीकृति लिए जाने व निविदा आमंत्रित किए जाने से लेकर प्रोजेक्ट के सम्पूर्ण होने तक का पूरा विवरण डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले प्रोजेक्ट की निरीक्षण रिपोर्ट भी इस डिजिटल साॅफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी. जिसमें कार्यों की फोटो, वीडियो व टिप्पणी आदि शामिल होंगे. इस साॅफ्टवेयर की मदद से समस्त अभियंत्रण कार्यों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी. उपाध्यक्ष ने आईटी अनुभाग के अधिकारियों को डिजिटल माॅनिटरिंग सिस्टम का प्रारूप व प्रस्ताव जल्द तैयार करके व उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.
ई-ऑफिस के कार्य में तेजी लाने के निर्देश :बैठक में उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि ई-ऑफिस के कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए. व्यवस्था को जल्द लागू करने के लिए सम्बंधित नोडल एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ जल्द ही बैठक करायी जाए. इस दौरान उन्होंने आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधि के साथ बैठक करके कार्य को पूरा कराने के भी निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें : नाबालिग के अपहरण व गैंगरेप में भाभी समेत तीन दोषियों को 20-20 साल की कैद