उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शपथ लेता हूं, कभी फॉर्च्यूनर में नहीं बैठूंगा, जानिये ऐसा क्यों बोले केशव देव - एमएलसी चुनाव

यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के साथ महान दल ने गठबंधन किया था. जिसके बाद महान दल के चीफ केशव देव ने एमएलसी चुनाव में अपने लिए एक सीट मांगी थी. सीट न मिलने पर केशव देव ने गठबंधन तोड़ने का एलान किया था. एलान के बाद केशव देव को चुनाव के दौरान गिफ्ट में दी कार को सपा प्रमुख ने वापस ले लिया है.

बातचीत करते संवाददाता गगनदीप मिश्रा
बातचीत करते संवाददाता गगनदीप मिश्रा

By

Published : Jun 13, 2022, 6:38 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले महान दल चीफ केशव देव ने गठबंधन तोड़ने का एलान किया था. जिसके समाजवादी पार्टी ने केशव देव को चुनाव के दौरान गिफ्ट में दी लक्सरी कार वापस ले ली. अब केशव देव ने कसम खा ली है कि वो कभी फॉर्च्यूनर में नहीं बैठेंगे.

दरअसल, बीते दिनों विधान परिषद की सीटों के बंटवारे को लेकर ओपी राजभर समेत महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की नाराजगी मीडिया में सामने आई थी. केशव देव मौर्य ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को चाटुकार और कठपुतली वाले नेता चाहिए, उनके जैसे नेता की अब अखिलेश को जरूरत नहीं रही. इस वजह से वह सपा से किनारा कर रहे हैं. उस वक्त अखिलेश यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीपावली पर केशव देव मौर्य को फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट की थी, जिसे वापस ले ली है. केशव मौर्य ने बताया कि धनतेरस के दिन सपा मुखिया ने उन्हें फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट में दी थी, लेकिन गठबंधन तोड़ते ही पार्टी नेता उदयवीर ने अपने आगरा जिलाध्यक्ष से गाड़ी खिंचवा ली है. उन्होंने कहा कि वो शपथ लेते हैं कि अब न ही कभी फॉर्च्यूनर में बैठेंगे और न ही किसी से गिफ्ट ही लेंगे.

ये भी पढ़ें : पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR, आय से अधिक संपत्ति का मामला

केशव देव ने कहा कि एमएलसी चुनाव में उन्होंने अपने लिए एक सीट मांगी थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उनसे बात तक नहीं की. यही नहीं उन्होंने गाड़ी तक खिंचवा ली, लेकिन उनके पास अभी भी खुद की एक कार है और वो पैदल नहीं हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details