लखनऊ: यूपी विधानसभा में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले महान दल चीफ केशव देव ने गठबंधन तोड़ने का एलान किया था. जिसके समाजवादी पार्टी ने केशव देव को चुनाव के दौरान गिफ्ट में दी लक्सरी कार वापस ले ली. अब केशव देव ने कसम खा ली है कि वो कभी फॉर्च्यूनर में नहीं बैठेंगे.
दरअसल, बीते दिनों विधान परिषद की सीटों के बंटवारे को लेकर ओपी राजभर समेत महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की नाराजगी मीडिया में सामने आई थी. केशव देव मौर्य ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को चाटुकार और कठपुतली वाले नेता चाहिए, उनके जैसे नेता की अब अखिलेश को जरूरत नहीं रही. इस वजह से वह सपा से किनारा कर रहे हैं. उस वक्त अखिलेश यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीपावली पर केशव देव मौर्य को फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट की थी, जिसे वापस ले ली है. केशव मौर्य ने बताया कि धनतेरस के दिन सपा मुखिया ने उन्हें फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट में दी थी, लेकिन गठबंधन तोड़ते ही पार्टी नेता उदयवीर ने अपने आगरा जिलाध्यक्ष से गाड़ी खिंचवा ली है. उन्होंने कहा कि वो शपथ लेते हैं कि अब न ही कभी फॉर्च्यूनर में बैठेंगे और न ही किसी से गिफ्ट ही लेंगे.