लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अनेक आईएएस अफसर अपनी सम्पत्ति छिपा रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. ऐसे सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. सभी अफसरों को उनकी आय की जानकारी देने के लिए नोटिस दिया गया है. अगर कोई भी अफसर ने अपनी आय की जानकारी नहीं दी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के आईएएस अफसरों ने सरकार को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना उचित नहीं समझा है. उनको नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि सरकार ने कुछ समय पहले इन सारे अधिकारियों से उनकी संपत्तियों का ब्यौरा मांगा था. जिनमें से अधिकांश ने अपना ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया था, जबकि कुछ ने अब तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. जिन्होंने ब्योरा नहीं दिया था उनको नोटिस जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:IAS अधिकारी अपने कुत्ते के साथ टहल सकें इसलिए एथलीटों से जबरन खाली कराया जाता है त्यागराज स्टेडियम
इनको जारी हुआ नोटिस:केंद्र में अपर सचिव जूथिका पाटणकर, प्रदेश अपर सचिव हेमंत राव और मनोज सिंह, सचिव के पद पर तैनात हरिओम, रिग्जियान सैंफिल, अजय शंकर पांडेय, दिनेश कुमार सिंह, योगेश्वर राम मिश्र, नवीन कुमार, चंद्र भूषण सिंह, संजय कुमार खत्री, अनिल कुमार मिश्रा, चंद्र शेखर, मंगला प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह-द्वितीय, राजेश कुमार त्यागी, शेष नाथ, आलोक सिंह, महेंद्र प्रसाद, मनोज, कुमार राय, रजनीश चंद्रा, अर्चन गहरवार, महेंद्र सिंह तंवर, महेंद्र सिंह, पवन कुमार गंगवार, श्याम बहादुर सिंह, विशाल सिंह
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप