लखनऊ : अयोध्या की राम पैड़ी में पति-पत्नी के अश्लीलता करने का मामला सामने आया. खूब बवाल मचा. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ. सवाल उठने लगे कि सार्वजनिक स्थलों पर हो रही अश्लीलता कहां तक ठीक है? लखनऊ में दर्जनों पार्क हैं. ETV BHARAT की टीम ने राजधानी के कई पार्कों का दौरा किया. बातचीत में पता चला कि प्रेमी जोड़ों की अश्लीलता से परेशान होकर लोगों ने पार्कों में जाने से दूरी बना ली है.
लोहिया पार्क :राजधानी के गोमती नगर में लोहिया पार्क है. यहां रोजाना सुबह से शाम तक लोग आते थे. अधिक पेड़ पौधों के कारण परिवार के लोग भी यहां आकर ताजी हवा लेते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां परिवार के लोग सिर्फ इसलिए नही आते हैं क्योंकि प्रेमी जोड़े अलग-अलग हिस्सों में बैठकर अश्लीलता की हदें पार करते हैं.
गोमती रिवर फ्रंट :टेम्स नदी की तर्ज पर लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट बनाया गया था. इसकी खूबसूरती देखने के लिए हर कोई यहां आना चाहता है, लेकिन प्रेमी जोड़ों की अश्लील हरकतों की वजह से लोगों ने दूरी बना ली है. यहां भी सुबह से लेकर शाम तक प्रेमी जोड़ों का जमघट रहता है.
बेगम हजरत महल पार्क :कभी बेगम हजरत महल ने अंग्रेजों के खिलाफ़ इस पार्क से क्रांति का बिगुल फूंका था. आज यहां हर कोने में प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें करता दिख जाएगा. इनमें कुछ ऐसे भी जोड़े होते हैं जो सुकून के पल बिताने के लिए पार्क में बनी चेयर में बैठते या फिर टहलते हैं.
पार्कों में खत्म हो अश्लीलता :लखनऊ के ये तीन पार्क महज बानगी भर हैं. यहां अंबेडकर पार्क, रेजीडेंसी व कुकरैल समेत एक दर्जन पार्क हैं. जहां इस तरह की हरकतें आम सी हो गयी हैं. यही नहीं यहां तैनात सुरक्षा गार्ड भी कुम्भकर्ण की नींद सोये रहते हैं. पार्क में घूमने आए दिनेश कुमार दुबे के मुताबिक वो पार्कों में अपने बच्चों के साथ आते हैं, लेकिन ऐसे जोड़ों को देख कर हम खुद शरमा जाते हैं. बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है.