मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद अतिक्रमण और अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने जांच में पाया कि विंध्याचल धाम में एक भी वाहन स्टैंड वैध नहीं है. जिसके बाद गुरुवार को अवैध स्टैंड संचालन कर रहे चार लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
विंध्याचल धाम में प्रतिदिन हजारों की तादात में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. धाम में दर्जनों अवैध वाहन स्टैंड चल रहे थे. दूरदराज से आने वाले यात्रियों से मनमानी वसूली की जाती है. चार पहिया वाहनों से कहीं 50 तो कहीं 100 रुपये वसूले जाते हैं. शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह और सीओ सिटी प्रभात राय ने वाहन स्टैंड का निरीक्षण किया.