उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर रेलवे का टिकट चेकिंग अभियान, अप्रैल में छह करोड़ रुपये वसूले - Senior DCM Rekha Sharma

रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान चला रखा है. इसके तहत रेलवे ने अप्रैल महीने में 88 हजार बेटिकट यात्रियों से छह करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला.

etv bharat
रेल्वे

By

Published : May 6, 2022, 10:06 AM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने बेटिकट यात्रियों के विरुद्घ अभियान चलाया, जिसमें 88 हजार लोग धरे गए. इन सभी यात्रियों से रेलवे ने जुर्माने के रूप में छह करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अधिकृत यात्रियों की सुविधा के लिए बिना टिकट यात्रा और अन्य अनियमितताओं के कारण होने वाले राजस्व नुकसान की बारीकी से निगरानी कर रहा है.

यह भी पढ़े-खुशखबरी! वाराणसी कैंट स्टेशन पर मिलने जा रही है ये बड़ी सुविधा, खुश हो जाएंगे पर्यटक

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है. मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के नेतृत्व में यह अभियान जारी है. सिर्फ अप्रैल में कुल 88,329 अनियमित और बिना टिकट यात्रियों से रेलवे ने 6,07,21,410 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया है.

टिकट चेकिंग कुल 445 गाड़ियों में की गई. इस दौरान यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया गया. साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया. डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details