लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली दो सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो गये. इन दो सीटों के लिए 11 अगस्त को मतदान होगा. दरअसल, सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण ये सीटें रिक्त थी. फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय है. नामांकन करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है.
अगर देखा जाए तो इन दोनों सीटों के लिए सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. फिलहाल एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि होगी और 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 4 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. वहीं 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद मतगणना होगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद में लगातार बीजेपी मजबूत हो रही है. वहीं अब सपा के पास परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी कुर्सी नहीं है, क्योंकि इसके लिए जरूरी आंकड़ा सपा के पास नहीं है.