लखनऊ: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के चयन के लिए प्रत्याशियों ने रविवार को राजधानी की बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में नॉमिनेशन फॉर्म भरा. हैंडबॉल फेडरेशन के चुनाव में नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तय थी. इस दौरान फेडरेशन के सभी पदों के लिए अलग-अलग सदस्यों दावेदारी की और इलेक्शन ऑफिसर दीपक कुमार श्रीवास्तव ( रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज ) की उपस्थिति में नामांकन फॉर्म भरा. इस दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की कोर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे. चुनाव का परिणाण एक नवंबर को घोषित किया जाएगा.
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए भरा गया पर्चा - लखनऊ समाचार
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए रविवार को लखनऊ में पर्चा भरा गया. जिसमें फेडरेशन के सदस्यों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन भरा. चुनाव परिणाम एक नवंबर को घोषित होंगे.
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव
सेक्रेटरी जनरल पद के लिए मिस्टर शीशपाल प्रितपाल सिंह सलूजा, ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए मिस्टर तेजराज सिंह वेस्ट जोन, मिस्टर बृजकिशोर शर्मा ईस्ट जोन, एनके शर्मा नार्थ जोन बीना शेखर, कोषाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार सिंह, एग्जीक्यूटिव मेंबर रणधीर सिंह, पी सत्यनारायण रज्जू, सचिन चौधरी, काजल ने पदों की दावेदारी के लिए पर्चा भरा.
चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद एक नवंबर को रिजल्ट घोषित की जाएगा. इलेक्शन ऑफिसर दीपक कुमार श्रीवास्तव चुनाव परिमाण की घोषणा करेंगे.
Last Updated : Oct 19, 2020, 7:16 AM IST