लखनऊ: प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में समय-समय पर प्रश्न पत्रों के आउट होने को लेकर विधान परिषद में स्पष्ट किया कि एक भी पर्चा लीक नहीं हुआ है. आशंकाओं के आधार पर कार्रवाई की गई है. जबकि पेपर आउट होने की कोई भी घटना नहीं हुई है. यह जवाब सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने दिया. जवाब पर असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी कुछ देर के लिए सदन छोड़ कर चले गए.
विधान परिषद में प्रश्नकाल के बाद कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं. बलिया के एक मामले में प्रश्न पत्र लीक होने पर इसका खुलासा करने वाले पत्रकारों को ही सरकार ने जेल भेज दिया था. इसी तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में पर्चे आउट होने की वजह से युवाओं को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है. सरकार इस संबंध में क्या कार्रवाई कर रही है और कितने लोगों को दंडित किया गया है. सदन की कार्रवाई को स्थगित कर इस पर विशेष चर्चा कराने की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से की गई थी. जिस पर सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने जवाब रखा.