उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Corona Update: जीन सिक्वेंसिंग में नहीं मिला कोई नया वैरिएंट, अब तक साढ़े 15 करोड़ को लगी दूसरी डोज - Omicron Variants

स्वास्थ्य विभाग ने मई तक 312 कोरोना पॉजिटिव के नमूने जीन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे थे. रिपोर्ट सोमवार को आ गई है. जांच रिपोर्ट में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट ही मिला है.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

By

Published : Jun 13, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है. पुराने ओमिक्रोन का ही अभी प्रसार है. यह खुलासा जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट से हुआ. वहीं अब दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या राज्य में साढ़े 15 करोड़ पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मई तक 312 कोरोना पॉजिटिव के नमूने जीन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे. इनकी रिपोर्ट सोमवार को आ गई है. इसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट ही मिला है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. खासतौर पर दूसरे देश या फिर प्रदेश की यात्रा से लोटै संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सभी में कोरोना के पुराने वैरिएंट ओमिक्रोन की ही पुष्टि हुई है. यह जांचें केजीएमयू में कराई गई हैं.


सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक है. ओमिक्रोन हल्का वैरिएंट है. लेकिन बुजुर्गों के साथ-साथ गुर्दा, दिल, कैंसर समेत दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ितों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है. यह मरीजों की सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है. इसलिए लापरवाही बिलकुल न बरतें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. बारी आने पर कोरोना जांच कराएं.

ये भी पढ़ें : जंक फूड और पानी की कमी से बच्चों में हो रही पथरी

33.34 करोड़ लगी कुल डोज : वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस दौरान 33 करोड़ 34 लाख 28 हजार 659 को कुल वैक्सीन लगी है. वहीं सोमवार को दूसरी डोज का आंकड़ा 15 करोड़ 51 लाख 54 हजार 493 पहुंच गया है. जबकि पहली डोज 17 करोड़ 49 लाख 54 हजार 125 को लगी है. इसके अलावा 33 लाख से अधिक लोगों को तीसरी डोज भी लग गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details