लखनऊ: यूपी में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है. पुराने ओमिक्रोन का ही अभी प्रसार है. यह खुलासा जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट से हुआ. वहीं अब दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या राज्य में साढ़े 15 करोड़ पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मई तक 312 कोरोना पॉजिटिव के नमूने जीन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे. इनकी रिपोर्ट सोमवार को आ गई है. इसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट ही मिला है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. खासतौर पर दूसरे देश या फिर प्रदेश की यात्रा से लोटै संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सभी में कोरोना के पुराने वैरिएंट ओमिक्रोन की ही पुष्टि हुई है. यह जांचें केजीएमयू में कराई गई हैं.