लखनऊ : यूपी के सभी जिलों में डॉक्टरों (Doctors) और पैरामेडिकल स्टॉफ (Paramedical staff) को इस बार दीवाली और छठ पर्व पर अवकाश नहीं दिया जाएगा. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि डेंगू, मलेरिया और संक्रामक बीमारियों का प्रकोप अधिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद कर रखी हैं.
यूपी में डेंगू लगातार कहर ढा रहा हैं. अस्पतालों (Hospitals) के निदेशक, मंडलीय अपर निदेशकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को इस बाबत दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. डेंगू से बचाव के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. जांच और बेहतर ढंग से उपचार पर जोर दिया जा रहा है. त्योहार के दिनों में किसी मरीज को एसजीपीजीआई और केजीएमयू रेफर करने की निगरानी की जाएगी. अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़कर बिना वजह एसजीपीजीआई और केजीएमयू रेफर करने वाले डाॅक्टरों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.
दीवाली व छठ पर्व को देखते हुए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, डीजी ने जारी किया आदेश - CMO
यूपी के सभी जिलों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ (Paramedical staff) को इस बार दीवाली और छठ पर्व पर अवकाश (Holiday) नहीं दिया जाएगा. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि डेंगू, मलेरिया और संक्रामक बीमारियों का प्रकोप अधिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद कर रखी हैं.
डीजी मेडिकल हेल्थ की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोगों का अत्यधिक प्रकोप है तथा दीपावली एवं छठ का पर्व निकट है. ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित बनाये रखने के लिए चिकित्साधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को अपरिहार्य व विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी दशा में कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए. आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को भी भेजी गई है.
यह भी पढ़ें : कई अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टरों की अब बढ़ेगी समस्या, जाने क्या है पूरा मामला