लखनऊ:नेशनल पीजी कॉलेज और आईटी गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए इस साल प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. कॉलेज प्रशासन इस बार मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश देगा. वहीं, इस साल बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए पहली मेरिट 16 अगस्त के बाद जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना रिपोर्ट के सत्यापन में धांधली, 17 लोगों के नाम और पते फर्जी, 4 सस्पेंड
नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसमें विस्तार करने का फैसला किया है. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीरजा सिंह ने बताया कि आवेदन 17-18 अगस्त तक लिए जाएंगे. उसके 3 से 4 दिन के बाद पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 20 सितंबर से 22 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- आजम खान और उनके बेटे को SC से राहत, मिल गई जमानत