लखनऊ : प्रदेश में दो दिनों से भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Suryapal Gangwar) ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी, पीएचसी से लेकर तमाम सरकारी अस्पताल शनिवार तक हाईअलर्ट पर रहेंगे. वहीं जिलाधिकारी शनिवार को मलिहाबाद तहसील दिवस में पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मौसम विभाग में 17 सितंबर यानी शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 51 मरीज इमरजेंसी में दिखाने के लिए पहुंचे, जिसमें से दो वायरल फ्लू से पीड़ित और पांच एक्सीडेंटल केस रहे. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में एक वार्ड को खाली करा दिया गया है. वहां पर सिर्फ एक ही मरीज भर्ती है. जिसे बीते दिन दीवार गिरने के बाद मलबे से निकाला गया था. बाकी सभी नौ बेड खाली करा दिये गये हैं.
सिविल अस्पताल (civil hospital) के निदेशक आनंद ओझा ने बताया कि इमरजेंसी में ईएमओ हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. सहयोगी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है और पूरा स्टाफ रहता है. जिनकी ड्यूटी लगती है उनका मौके पर मौजूद होना अनिवार्य होता है. इन सभी के अलावा सीनियर डॉक्टर (स्पेशलिस्ट डॉक्टर) हमेशा ऑन कॉल होते हैं अगर वह ओपीडी में भी होते हैं फिर भी वह अपने फोन पर हमेशा रहते हैं, ताकि अगर इमरजेंसी से किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास फोन जाए तो वह तुरंत इमरजेंसी में आ जाएं. बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते डीएम के निर्देश के अनुसार हाईअलर्ट पर सभी अस्पताल हैं. सिविल अस्पताल में हमेशा से इन सभी बातों का ख्याल रखा जाता है.
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किए दिशा निर्देश
डीएम सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Suryapal Gangwar) ने कहा कि 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर सभी लोग पूरी सावधानी बरतें.
पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें.
अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.
भीड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.