उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सिविल अस्पताल में इमरजेंसी में नौ बेड खाली, जिलाधिकारी ने दिये यह निर्देश - civil hospital

प्रदेश में दो दिनों से भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Suryapal Gangwar) ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी, पीएचसी से लेकर तमाम सरकारी अस्पताल शनिवार तक हाईअलर्ट पर रहेंगे. वहीं जिलाधिकारी शनिवार को मलिहाबाद तहसील दिवस में पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 5:15 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में दो दिनों से भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Suryapal Gangwar) ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी, पीएचसी से लेकर तमाम सरकारी अस्पताल शनिवार तक हाईअलर्ट पर रहेंगे. वहीं जिलाधिकारी शनिवार को मलिहाबाद तहसील दिवस में पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मौसम विभाग में 17 सितंबर यानी शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 51 मरीज इमरजेंसी में दिखाने के लिए पहुंचे, जिसमें से दो वायरल फ्लू से पीड़ित और पांच एक्सीडेंटल केस रहे. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में एक वार्ड को खाली करा दिया गया है. वहां पर सिर्फ एक ही मरीज भर्ती है. जिसे बीते दिन दीवार गिरने के बाद मलबे से निकाला गया था. बाकी सभी नौ बेड खाली करा दिये गये हैं.



सिविल अस्पताल (civil hospital) के निदेशक आनंद ओझा ने बताया कि इमरजेंसी में ईएमओ हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. सहयोगी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है और पूरा स्टाफ रहता है. जिनकी ड्यूटी लगती है उनका मौके पर मौजूद होना अनिवार्य होता है. इन सभी के अलावा सीनियर डॉक्टर (स्पेशलिस्ट डॉक्टर) हमेशा ऑन कॉल होते हैं अगर वह ओपीडी में भी होते हैं फिर भी वह अपने फोन पर हमेशा रहते हैं, ताकि अगर इमरजेंसी से किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास फोन जाए तो वह तुरंत इमरजेंसी में आ जाएं. बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते डीएम के निर्देश के अनुसार हाईअलर्ट पर सभी अस्पताल हैं. सिविल अस्पताल में हमेशा से इन सभी बातों का ख्याल रखा जाता है.

जानकारी देते जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किए दिशा निर्देश

डीएम सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Suryapal Gangwar) ने कहा कि 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर सभी लोग पूरी सावधानी बरतें.

पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें.

अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.

भीड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.

चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर सम्पर्क करें.

किसी समस्या के लिये इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नम्बर 05224523000 पर समस्या दर्ज कराएं.

बिजली समस्या के लिये हेल्पलाइन नम्बर 1912

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ बोले, उत्तर प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा योगदान

नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर
9151055671
9151055672
9151055673
Toll free 1533

यह भी पढ़ें : यूपी में फैक्ट्रियां अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में लगेंगी, कानपुर, आगरा और गोरखपुर से होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details