उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर सकती है NIA, जल्द करेगी आरोपी मुर्तजा से पूछताछ - lucknow news in hindi

गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath Temple Attack) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर सकती है. जल्दी ही पीएसी जवानों को घायल करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा से NIA पूछताछ कर सकती है. एनआईए अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी.

ईटीवी भारत
nia may investigate gorakhnath temple attack

By

Published : Apr 9, 2022, 5:00 PM IST

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर सकती है. मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों को घायल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी जल्द ही पूछताछ कर सकती है. आरोपी से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम मामले की रिपोर्ट बनाएगी. इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा. इसके लिए यूपी ATS से NIA ने संपर्क किया है.


गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर 3 अप्रैल की शाम को अहमद मुर्तजा अब्बासी ने हमला किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के महंत हैं. ऐसे में खुफिया एजेंसियां और पुलिस साजिश का पदार्फाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. यही नहीं जिस तरह मुर्तजा ATS की पूछताछ में खुलासे कर रहा है, वो भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौकाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार


सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा ने ATS को बताया था कि वो एक लड़की के संपर्क में था. दोनों ईमेल के जरिए चैट करते थे. ISIS कैंप में रहने वाली लड़की अहमद मुर्तजा अब्बासी से मिलना चाहती थी. उसने आरोपी से कहा कि वो भारत आना चाहती है. इसके बाद उसने मुर्तजा के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए थे.

यही नहीं मुर्तजा ISIS से ऑनलाइन ट्रेनिंग भी ले रहा था. इसमें उसे जिहाद के बारे में जानकारी दी गयी और ISIS का सक्रिय सदस्य बनाने के लिए ट्रेनिंग दे जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details