लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर सकती है. मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों को घायल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी जल्द ही पूछताछ कर सकती है. आरोपी से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम मामले की रिपोर्ट बनाएगी. इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा. इसके लिए यूपी ATS से NIA ने संपर्क किया है.
गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर 3 अप्रैल की शाम को अहमद मुर्तजा अब्बासी ने हमला किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के महंत हैं. ऐसे में खुफिया एजेंसियां और पुलिस साजिश का पदार्फाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. यही नहीं जिस तरह मुर्तजा ATS की पूछताछ में खुलासे कर रहा है, वो भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौकाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार