लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टीम की ओर से एक नया गीत मीडिया में जारी किया गया. इस गीत के बोल हैं 'केशव मौर्य आएगा'. मजे की बात यह है कि इस पूरे गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक केवल दो बार ही दिखाई गई है. बाकी पूरा गाना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर ही जारी की गयी है. उप मुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा से सिराथू विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मगर इस गीत में सिराथू विधानसभा का उल्लेख नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच पद की दावेदारी को लेकर 2017 में विधानसभा की जीत के बाद से ही लड़ाई जारी थी. इस लड़ाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीता. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव हो या फिर उसके बाद की परिस्थितियां लगाती रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री पद की दावेदारी में उनके सामने खड़े हुए.
इसे भी पढेंःकमल खिला है कमल खिलेगा, गुंडागर्दी का राज नहीं लौट सकेगा : केशव प्रसाद मौर्य