उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में जल्द ही नए छह अस्पताल की होगी शुरूआत, बढ़ेंगे 370 बेड - Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

यूपी में जल्द ही नए छह अस्पताल की शुरूआत होगी. विभिन्न जिलों में अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक

By

Published : Oct 15, 2022, 7:20 PM IST

लखनऊ : यूपी में जल्द ही नए छह अस्पताल की शुरूआत होगी. विभिन्न जिलों में अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि मरीजों को छोटी बीमारियों के लिए जिलास्तरीय अस्पतालों तक दौड़ न लगानी पड़े. इससे मरीजों को समय पर मुकम्मल इलाज मिल सकेगा. वहीं मरीजों की दौड़भाग बचेगी.

बड़े अस्पतालों पर दबाव कम होगा :100 व 30-30 बेड के अस्पताल बनने से मरीजों को आसानी से इलाज मिल सकेगा. वहीं बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा. इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज समय पर मिल सकेगा. इन अस्पतालो में कुल 370 बेड बढ़ेंगे.

यह होगी सुविधा

- सभी प्रमुख विभाग जैसे मेडिसिन, सर्जरी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, गायनी समेत अन्य विभागों का संचालन होगा.
- महिला व पुरुषों को इलाज मिलेगा.
- गर्भवती महिलाओं का सामान्य व ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा होगी.
- मुफ्त जांच, दवा व इलाज की सुविधा मिलेगी.

यहां तैयार हो रहे अस्पताल

- जौनपुर के सिकरारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जा रहा है. इसे 100 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. राजकीय निर्माण निगम भवन बनवा रहा है.

- कानपुर के मौरंग मंडी के निकट 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय राजकीय निर्माण निगम करा रहा है.

- गौतमबुद्ध नगर के जेवर में 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय बन रहा है. यह भी राजकीय निर्माण निगम बनवा रहा है.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर निकाय चुनाव की व्यवस्था के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी, जानिए कौन क्या बना...

- रायबरेली के चन्दापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. इसमें 30 बेड होंगे.

- उन्नाव के रायपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. इसमें 20 बेड होंगे.

- मिर्जापुर के बंजारीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. इसमें 20 बेड होंगे.

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र चौधरी बोले, मदरसों का सर्वे एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर चलने की कवायद

ABOUT THE AUTHOR

...view details