लखनऊ. राजधानी लखनऊ में नए माल, होटल, स्कूल और इंजिनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे.1 सितंबर से शुरू हो जाएगा 17 अक्टूबर को ई नीलामी होगी ये सारे प्लॉट ई नीलामी के जरिये बेचे जाएंगे. जिनमें से अधिकांश का बेस प्राइस दो करोड़ से शुरू होगा. लंबे समय बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण इतनी बड़ी संख्या में व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री कर रहा है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के जरिए ई नीलामी से बिक्री होगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) इन भूखंडों की बिक्री चक गजरिया सिटी, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, कानपुर रोड बसंतकुंज और अपनी अन्य कालोनियों में करने जा रहा है. जिसमें अनेक प्लॉटों का क्षेत्रफल 10000 वर्ग मीटर के लगभग है. एलडीए के इन भूखंडों में सबसे ज्यादा व्यवसायिक कांपलेक्स के लिए इसके बाद में मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल के लिए यही नहीं स्कूल और नर्सिंग होम के लिए भी प्लॉट बेचने की तैयारी की जा रही है. इन भूखंडों की बिक्री होने के बाद लखनऊ में छः नए मॉल और मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे. जबकि कई बड़े निजी स्कूल भी खोले जाएंगे.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन:लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर की नीलामी के विकल्प में क्लिक करने के बाद भूखंडों के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है. पंजीकरण होने के बाद 17 अक्टूबर को एक तय समय पर ही नीलामी की बोलियां शुरू होंगी. इस बोली में जो सबसे बड़ी बोली लगाएगा, उसको ही वंचित प्लॉट का आवंटन हो जाएगा.