लखनऊ : बीबीएयू में सत्र 2022-23 से एमएससी इन इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. बीते दिनों बीबीएयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी. इसमें बीएससी इन इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम नए सत्र से शुरू करने पर सहमति बनी थी. जानकारी के अनुसार पाठ्यक्रम के प्रारूप में कुछ आंशिक बदलाव होना है.
बैठक में यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुरूप रिसर्च इन डेवलपमेंट निदेशक का पद सृजित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. एकेडमिक काउंसिल की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय सिंह ने की. बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ रुरल मैनजमेंट विभाग का नाम बदला गया. अब ये विभाग डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाएगा. बीबीएयू के विभिन्न विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स को अब डिपार्टमेंट ऑफ स्किल एंड वोकेशनल स्टडीज में चलाए जाने पर काउंसिल ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही पैरामेडिकल कोर्स चलाने के लिए स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना पर भी काउंसिल ने स्वीकृति दे दी है.