उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीबीएयू में शुरू होगा अर्थशास्त्र में एमएससी का नया कोर्स

By

Published : May 14, 2022, 2:53 PM IST

बीबीएयू में सत्र 2022-23 से एमएससी इन इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. बीते दिनों इस संदर्भ में बीबीएयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी.

बीबीएयू
बीबीएयू

लखनऊ : बीबीएयू में सत्र 2022-23 से एमएससी इन इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. बीते दिनों बीबीएयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी. इसमें बीएससी इन इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम नए सत्र से शुरू करने पर सहमति बनी थी. जानकारी के अनुसार पाठ्यक्रम के प्रारूप में कुछ आंशिक बदलाव होना है.

बैठक में यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुरूप रिसर्च इन डेवलपमेंट निदेशक का पद सृजित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. एकेडमिक काउंसिल की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय सिंह ने की. बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ रुरल मैनजमेंट विभाग का नाम बदला गया. अब ये विभाग डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाएगा. बीबीएयू के विभिन्न विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स को अब डिपार्टमेंट ऑफ स्किल एंड वोकेशनल स्टडीज में चलाए जाने पर काउंसिल ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही पैरामेडिकल कोर्स चलाने के लिए स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना पर भी काउंसिल ने स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें : केजीएमयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग में अब तैयार होंगे डॉक्टर

आईआईटी बीएचयू के साथ संयुक्त पीएचडी :बीबीएयू और आईआईटी बीएचयू संयुक्त रूप से पीएचडी की डिग्री देंगे. छात्र जिस संस्थान में प्रवेश लेगा, उस पर वहां के नियम लागू होंगे. छात्र को एक गाइड बीएचयू और एक बीबीएयू से मिलेगा. जानकारी के अनुसार शोधार्थी आईआईटी बीएचयू और बीबीएयू दोनों जगह शोध कर सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details