लखनऊ:उत्तरप्रदेश में शनिवार (23 जुलाई) को कोरोना के 409 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 390 मरीजों ने कोविड को मात दी है. बीते शुक्रवार (22 जुलाई) को कोरोना संक्रमण के 392 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 346 कोविड मरीज ठीक भी हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2 हजार 728 एक्टिव मामले हैं.
शनिवार को मरीजों को 2 लाख 37 हजार 139 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में रविवार (24 जुलाई) तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 34 लाख 86 हजार 317 और दूसरी डोज 14 करोड़ 40 लाख 96 हजार 992 दी गई. 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों को कुल पहली डोज 1 करोड़ 40 लाख 28 हजार 859 और दूसरी डोज 1करोड़ 24 लाख 61 हजार 952 दी गई. वहीं, 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कुल पहली डोज 82 लाख 66 हजार 45 और दूसरी डोज 63 लाख 48 हजार 166 दी गई. अब तक 36 लाख 58 हजार 707 प्रीकॉशन डोज दी गई हैं. अब तक कुल मिलाकर 34 करोड़ 23 लाख 47 हजार 38 वैक्सीन की डोज दी गई हैं.