उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नींव खोदते समय गिरा पड़ोसी का मकान, मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों ने निकाला

कासगंज में मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी का मकान भरभरा कर गिर गया. इसके चलते मकान के मलबे में एक महिला और एक बालक दब गया.

By

Published : May 27, 2022, 10:25 PM IST

नींव खोदते समय गिरा पड़ोसी का मकान
नींव खोदते समय गिरा पड़ोसी का मकान

कासगंज :उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी का मकान भरभरा कर गिर गया. इसके चलते मकान के मलबे में एक महिला और एक बालक दब गया. उसे तत्काल ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. महिला और बालक के गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के दरियावगंज में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरियावगंज स्थित लुहारी खेड़ा के रहने वाले दाता राम कुछ माह से मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं. दाताराम के पड़ोस में रामवीर अपने मकान की नींव जेसीबी से खुदवा रहा था. शुक्रवार को नींव खोदते समय दाताराम का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. जिस वक्त मकान गिरा उस समय मकान में दाताराम की पत्नी हेमलता और 8 वर्षीय पुत्र प्रतोष मौजूद थे. यह दोनों लोग मकान के मलबे में दब गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

पीड़ित दाताराम ने बताया कि जेसीबी से नींव की खुदाई हद से ज़्यादा कर दी गयी थी. इसे लेकर रामवीर को बार बार मना भी किया था लेकिन उन्होंने जेसीबी से नींव खोदना जारी रखा. इसके चलते मेरा मकान गिर गया. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि दोषी व्यक्ति पर सख़्त कार्यवाही हो और उन्हें मुआवजा दिलवाया जाय. फिलहाल पीड़ित दाताराम ने आरोपी रामवीर के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के लालच में मशहूर पोशाक विक्रेता की इकलौती बेटी और उसके बेटे का दुश्मन बना पति

इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details