लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में कोविड व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी के साथ संचालित हो रहा है. जून माह के लिए उत्तर प्रदेश ने 1 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है. अब तक 89 लाख से अधिक डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं.
सीएम योगी ने बताया कि 21 जून से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन महाभियान के लगातार दूसरे दिन निर्धारित 6 लाख के लक्ष्य से अधिक लोगों को टीका-कवर प्रदान किया गया. पहले दिन जहां 7 लाख 29 हजार 197 लोगों को टीका-कवर प्रदान किया गया था. वहीं 22 जून को 8 लाख 24 हजार 8 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. अब तक 2 करोड़ 72 लाख 53 हजार से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किए गए हैं. 41 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज प्राप्त कर लिए हैं.
18 से 44 आयु के लोगों में दिख रहा उत्साह
वैक्सीनेशन में सभी आयु वर्ग के लोगों का उत्साह देखने को मिला है. 22 जून को हुए 8 लाख से अधिक वैक्सीनेशन में 5 लाख 32 हजार से अधिक लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं. वैक्सीनेशन का यह उत्साह सतत बना रहे. टीकाकरण के लिए ब्लॉक को आधार बनाकर गांवों में वैक्सीनेशन को तेज करने का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है. अब तक इसके परिणाम अच्छे हैं. 1 जुलाई से क्लस्टर आधारित इस कार्य योजना को सभी जिलों में लागू किया जाए. 1 जुलाई से हर दिन 10 से 12 लाख वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी की जाए.