उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल का बढ़ा कद, बने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - Former MP Dr. Girish Sanghi

देश का सबसे बड़ा वैश्य समाज का संगठन 'अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल को 'राष्ट्रीय उपाध्यक्ष' बनाया गया है. गोयल विगत दस वर्षों से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे थे .

etv bharat
पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल का बढ़ा कद

By

Published : Apr 11, 2022, 9:30 PM IST

लखनऊ: देश का सबसे बड़ा वैश्य समाज का संगठन 'अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल को 'राष्ट्रीय उपाध्यक्ष' बनाया गया है. नटवर गोयल विगत दस वर्षों से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे थे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. गिरीश संघी (Former MP Dr. Girish Sanghi) ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व में नटवर गोयल का आना वैश्य समाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पास कई नाम आए थे. लेकिन नटवर गोयल जिस प्रकार बीते कई सालों से वैश्य समाज के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रहे थे. उसको देखते हुए उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान दी गई है. ताकि अन्य राज्यों में भी संगठन को मजबूत कर सकें.

इस सन्दर्भ में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने कहा की देश की तरक्की में वैश्य समाज का एक अहम योगदान रहता है, इसलिए अब देश के विभिन्न कोनों में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की इकाईओं को मजबूत करके देश हित का कार्य करने का जो मौका मिला है, उसको पूरी जिम्मेदारी के साथ रात-दिन एक करके करूंगा.

इसे भी पढे़ंःआम्बेडकर के मिशन में बीजेपी और आरएसएस के योगदान पर सम्मेलन 13 को

ज्ञात हो की, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री, हरियाणा स्वर्गीय बाबू बनारसी दास गुप्ता द्वारा 1982 में किया गया था. उनकी मेहनत, लगन और तपस्या का फल रहा की वट वृक्ष के रूप में अभी तक देश में लगभग 25 करोड़ वैश्य विभिन्न माध्यमों से संगठन में जुड़े हुए हैं.

नटवर गोयल ने कहा कि विगत एक दशक से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश संघी (पूर्व सांसद) के भगीरथ प्रयास से भारत में फैले विभिन्न 356 उप वर्गों को जोड़ने का एवं एक संगठन/बैनर के नीचे लाने का पूरा श्रेय राष्टीय अध्यक्ष को ही जाता है. राष्टीय अध्यक्ष ने विश्वास जताते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिस पर वे खरा उतरने के लिए संकल्पित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details