उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अयोध्या मुद्दा उठाकर भटकाया जा रहा जनता का ध्यान: शशांक शेखर सिंह

यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के तथाकथित जमीन घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अयोध्या मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है.

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह.
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह.

By

Published : Jun 15, 2021, 7:50 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह 'पुष्कर' ने राम मंदिर निर्माण के तथाकथित जमीन घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना है कि सस्ती लोकप्रियता एवं जन भावनाओं से खिलवाड़ की मंशा से बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां आपस में मिली हुई हैं. जनता की मूलभूत समस्याओं जिनमें असीमित बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी मुख्य हैं, उनसे सोची-समझी साजिश के तहत जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. राम मंदिर में जमीन घोटाले का मामला भी इसीलिए उठाया जा रहा है, जिससे हिंदू-मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का कार्य किया जा सके.

उन्होंने कहा कि क्योंकि विपक्षी दलों द्वारा यदि राम मंदिर निर्माण से संबंधित तथाकथित घोटाले का मुद्दा उठाया जा रहा है तो अभी तक नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय और अनिल मिश्रा ने अपने-अपने पदों से त्यागपत्र क्यों नहीं दिया? जबकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्रजी ने जनता द्वारा माता सीता पर आरोप लगते ही निर्मल मन से उनका त्याग कर दिया था. अब उक्त तीनों लोगों द्वारा भगवान राम की मंशा का अनुसरण करते हुए तत्काल अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं अगर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सपा नेता पवन पांडेय गलत एवं आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं, तो इनके खिलाफ अभी तक कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

शशांक शेखर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस अति संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर जनता के सामने सच्चाई लाएं. उन्होंने डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने, महंगाई पर नियंत्रण और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details