उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मायावती ने किया ट्वीट, यूपी में दलितों के साथ लगातार बढ़ रहीं अत्याचार की घटनाएं - पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) ने ट्वीट किया है. मायावती ने ट्वीट के जरिए औरैया की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.

मायावती
मायावती

By

Published : Sep 27, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 3:37 PM IST

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) ने ट्वीट किया है. मायावती ने ट्वीट के जरिए औरैया की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि यूपी में दलितों के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं.

औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं. सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग.

उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है. महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में 9288 विद्युत सखियों ने सरकार के राजस्व में की 226.3 करोड़ की वृद्धि

Last Updated : Sep 27, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details