लखनऊ:महिला मंत्री के परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को तत्कालीन बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी अदालत में पेश हुए. नसीमुद्दीन को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. वो आज इस मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर और तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के खिलाफ फरवरी माह में ही कोर्ट ने आरोप तय किए थे. आरोप तय होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखना है. आरोप को दोषी होने पर कोर्ट सजा तय करेगी. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के परिवार की महिलाओं व उनकी बेटी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व रामअचल राजभर और तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम के खिलाफ फरवरी महीने में आरोप तय किए थे.