लखनऊ: शुक्रवार को सपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुईं अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि जिस दिन से मैंने पहला कदम समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रखा है, उस दिन से तमाम प्रकार से मुझे परेशान किया जा रहा है. कभी मुझसे कहा जाता है कि आप समाजवादी पार्टी से गठबंधन मत कीजिए. कभी मुझसे कहा जाता है कि आप क्षेत्रों में मत जाइए. कभी मुझसे कहा जाता है कि आप जाति जनगणना की बात मत कीजिए.
उन्होंने कहा कि बिना मेरी जानकारी के मेरे एकाउंट को सील कर दिया गया. मेरे ट्रस्ट में बुजुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया. मैं कहीं भी जाती हूं, तो अनेक प्रकार के नंबरों से मेरा स्थान पूछा जाता है. फोन करने वाले बताते हैं कि मैं एलआइयू से बोल रहा हूं. कभी कहते हैं कि पत्रकार बोल रहा हूं. मेरे पति की हत्या के बाद सीबीआई से जांच नहीं कराई जा रही है. मेरे पति की हत्या का आज तक खुलासा नहीं हुआ है. उसी तरीके से मेरी भी हत्या हो सकती है.