लखनऊ:उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in UP) की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर शुरू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान यानी वोटर लिस्ट संशोधित (voter list revised) करने का काम 20 सितंबर से शुरू किए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर दिशा निर्देश सभी जिलों में जारी कर दिये हैं. उत्तर प्रदेश में नवसृजित, सीमा विस्तारित और उच्चीकृत नगर निकायों में 20 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद 5 से 20 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ की तरफ से वार्ड वार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन कराने का काम किया जाएगा. इसके बाद बीएलओ उनके बूथ से संबंधित मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके नाम जोड़ने, उनके नाम में किसी प्रकार के संशोधन करने, और मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करेंगे. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिला स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया जाएगा.
उप जिला अधिकारी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर निगमों के उप नगर आयुक्त को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए जाने की कार्रवाई की जाएगी और इनके माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. इसी प्रकार सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया जाएगा.