लखनऊ:राजधानी के पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी अपार्टमेंट के 400 से अधिक फ्लैट हैं. इन सभी फ्लैट से निकले कूड़े को नगर निगम द्वारा अधिकृत कंपनी डेवलपर आरिफ इंडस्ट्रीज लिमिटेड कॉर्पोरेट को न देकर इसे सड़क पर फेंका जा रहा था, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल गई और वातावरण दूषित होने लगा.
कूड़े को सड़क पर फेंकने के मामले में कई लोगों ने आरिफ इंडस्ट्रीज के खिलाफ लिखित और मौखिक शिकायत नगर निगम को दी थी. इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने गुरुवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई. नगर आयुक्त ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया.