लखनऊ : नगर निगम में तमाम आरोपों से घिरे लखनऊ नगर आयुक्त के कार्यालय से अटैच स्टेनो राजू कुमार पर आखिरकार कार्यवाही हो गई. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने उनका तबादला करते हुए दूसरे कार्यालय से अटैच कर दिया है. उनकी जगह पर पहले स्टेनो का काम देखने वाले पवन यादव को लगाया गया है.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अपने स्टेनो राजू कुमार पर कार्यवाही करते हुए अधिष्ठान विभाग से संबद्ध कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि राजू कुमार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों की जांच कराने के बाद नगर आयुक्त ने कार्यवाही की है. राजू कुमार की जगह स्टेनो पवन यादव और मोहम्मद अतहर को लगाया गया है.
स्टेनो का नगर आयुक्त ने किया तबादला, लगातार मिल रही थीं शिकायतें - स्वास्थ्य विभाग
नगर निगम में तमाम आरोपों से घिरे हुए लखनऊ नगर आयुक्त के कार्यालय से अटैच स्टेनो राजू कुमार पर आखिरकार कार्यवाही हो गई. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने उनका तबादला करते हुए दूसरे कार्यालय से अटैच कर दिया है.
नगर निगम
ये भी पढ़ें : लखनऊ की सरजमीं पर धुरंधर बल्लेबाजों के साथ सचिन तेंदुलकर दिखाएंगे जलवा
वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि रूटीन कार्यवाही की गई है. इसके साथ ही उपेंद्र यादव और अंकुर सिंह को लेखा विभाग में फिर से तैनाती दे दी गई है. लखनऊ नगर निगम जोन 4 से स्वास्थ्य विभाग में एहरार अहमद का भी तबादला किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप