उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुलायम सिंह के निधन पर आंखें हुईं नम, शोक की लहर

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Oct 10, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:08 PM IST

20:07 October 10

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दी धरती पुत्र को श्रद्धांजलि

उन्नाव: सपा संरक्षक, पूर्व सीएम व धरती पुत्र की उपाधि से जाने वाले मुलायम सिंह यादव के निधन से शोक की लहर है. देश भर के लोग नेता जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साथ जुड़ी यादों को साझा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मुलायम सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में हुए घटनाक्रम को याद करते हुए मुलायम सिंह यादव को कभी ना भूलने की बात कही.

साक्षी महाराज ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में जो धमक थी, उनकी कार्यशैली थी, उसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता है. साक्षी महाराज ने एक पुरानी घटना का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं घोर संकट में था, इस देश दुनिया में मेरा कोई सहयोग करने वाला नहीं था. तब मुलायम सिंह यादव ने सहयोग किया था, मैं उसे कभी नहीं भूल सकता हूं.

17:51 October 10

अमरोहा: सपा की नींव रखने वाले व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश भर में शोक का महौल है. नेता जी के निधन पर देश भर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेता जी के निधन पर उनके साथ गुजारे गए लंम्हों की यादों को लोग साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमरोहा जनपद के एक कलाकार ने चारकोल से मुलायम सिंह यादव की एक 6 फीट ऊंची फोटो बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. अमरोहा के रहने वाले जुऐब खान एक चित्रकार हैं. जुऐब खान ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया.

रामपुर:सपा कार्यालय पर नेता जी को भीगी पलकों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. रामपुर के समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के नेता/कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और 2 मिनट का मौन रखकर नेता जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के दिवंगत होने पर सभी दुखी हैं. रामपुर में आज तक जितना विकास हुआ है, वह मुलायम सिंह यादव की देन है. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से वह हमेशा हमारे बीच में अमर रहेंगे.

17:17 October 10

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मुलायम सिंह को दी विनम्र श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

लखनऊ: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अभी मैं पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हूं, बिहार में हूं. मुझे हृदयविदारक समाचार मिला कि नेता जी नहीं रहे. यह मेरे लिए सबसे दुखद संदेश है. यह अत्यंत पीड़ादायक है. दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुलायम सिंह अपने आप में राजनीति के एक युग थे. उनके जाने से राजनैतिक युग का पटाक्षेप हो गया है. मेरा उनसे राजनीतिक और परिवारिक रिश्ता था.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैंने तमाम उतार-चढ़ाव उनके साथ देखे, उनके साथ रहा. लेकिन आज पूरा देश सांप्रदायिकता के खिलाफ, देश को तोड़ने के खिलाफ, देश बेचने के खिलाफ एक हो रहा है. उस समय उनका जाना बहुत पीड़ादायक है. देश के रक्षा मंत्री के रूप में, प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बहुत सराहनीय सेवाएं उन्होंने की थीं. उन्हें कोई विरोधी भुला ही नहीं सकता है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और अखिलेश के साथ ही परिवारजनों को असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें.

17:07 October 10

RLD के प्रदेश अध्यक्ष बोले- नहीं रहा किसानों, गरीबों की आवाज सुनने वाला मसीहा

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने "ईटीवी भारत" से नेता जी के विषय में फोन पर पुरानी यादें साझा कीं. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश को भी बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हिंदी का एक प्रखर वक्ता हमारे बीच से चला गया. किसानों और गरीबों की आवाज सुनने वाला मसीहा नहीं रहा. रामाशीष राय ने कहा कि मैं अपनी और पार्टी की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि मुलायम सिंह लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते थे. किसान और गरीबों के प्रति उनके मन में लगाव की भावना थी. उनके निधन से हिंदी के प्रखर वक्ता और किसान, गरीब की आवाज समाप्त हो गई है. रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बताते हैं कि नेताजी में खुलापन था. वह अपनी बातें भी व्यक्त कर देते थे कि मैं देवीलाल से लड़ा, चरण सिंह से लड़ा, वीपी सिंह से लड़ा, चंद्रशेखर से लड़ा, तब यहां तक पहुंचा हूं. यह सभी बातें नेता जी खुलकर बोल देते थे.

16:57 October 10

मुलायम सिंह के निधन पर भावुक हुए रेवती रमण सिंह, साझा कीं पुरानी यादें

पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर सभी की आंखे नम नम हैं. पक्ष-विपक्ष सभी दलों के नेता/कार्यकर्ता नेता जी को भीगी पलकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज से कई बार विधायक व सांसद रहे कुंवर रेवती रमण सिंह नेता जी के साथ बिताए पलों को साझा किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन उनके परिवार व पार्टी के लिए निजी क्षति है. इस क्षति को कोई दूसरा व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता है. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई और सीएम की कुर्सी संभाली.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुलायम सिंह यादव के साथ करीब 50 सालों तक राजनीतिक सफर तय किया है. कुंवर रेवती सिंह ने बताया कि नेता जी ने उन्हें लोकसभा व विधानसभा में उप नेता सदन बनाया था. इसके अलावा यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष और राज्यसभा में भी सदन का नेता घोषित किया था. रेवती सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह ऐसे राजनेता थे, जो हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे.

16:34 October 10

पूर्व राज्यपाल बोले- दूसरे दलों के नेताओं को भी साथ लेते थे मुलायम सिंह

पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी

प्रयागराज: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व यूपी विधानसभा के स्पीकर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव यारों के यार थे, उनके अंदर विरोधी दलों के नेताओं को भी साधने की कला थी. उन्होंने कहा कि दल-बदल के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव राजनीति में हिंसा के के विरोधी थे. उनकी पार्टी ने विधानसभा में हिंसा की थी, जिसकी उन्होंने निंदा की थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुलायम सिंह यादव के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुलायम सिंह उनके करीबी मित्र रहे हैं.

15:40 October 10

सीएम योगी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: सीएम योगी ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव एक जुझारू नेता थे. उनके निधन पर प्रदेश सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार की ओर व्यवस्था करने के लिए अधिकारिओं को निर्देशित किया गया है.

15:09 October 10

सपा मुख्यालय में नेता जी को दी गई श्रद्धांजली, रोते बिखलते दिखे सपा नेता

मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक की लहर है. हर तरफ उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देकर याद कर रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ स्थिति समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित सपा के कई नेता मौजूद रहे.
रोते बिखलते सपा नेता ने की मीडिया से बात
समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के नेता व लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे राम सिंह राणा ने शोक जताया है. समाजवादी पार्टी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद वह रोते बिखलते दिखाई दिए. भीगी आंखों से उन्होंने कहा कि नेताजी ने हम सबको सिखाया है. उनके जैसा कोई नेता नहीं है.

फूट-फूटकर रोए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह घोप
मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप फूट-फूटकर रोए. उन्होंने कहा कि हमने अपना अभिभावक खो दिया है. गोप ने कहा कि हमारे अभिभावक, गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों के मसीहा, मजलूमों, बेसहारा लोगों की आवाज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी हम सबको छोड़कर चले गए हैं. नेता जी के न रहने पर देश व प्रदेश का बड़ा नुकसान हुआ है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि नेता जी संघर्ष के लिए जाने जाते थे. आज हमने अपना अभिभावक खो दिया है, नेता जी ने हमको विधायक बनाया, मंत्री बनाया, हमें जमीन से उठाकर सम्मान दिया. अब दूसरा नेता मुलायम सिंह जैसा पैदा नहीं होगा. यह बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है. नेता जी छात्र राजनीति से निकले युवाओं को बहुत ज्यादा तवज्जो देते थे. हम ईश्वर से नेता जी की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं और समाजवादी परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें. नेता जी हमेशा अमर रहेंगे.
मैनपुरी :सबके सहेते नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर मैनपुरी में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता रोने बिलखते लगे. सभी ने भीगी आंखों से नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह के खिलाफ बीजेपी से ताल ठोकने वाले प्रेम सिंह शाक्य ने सपा कार्यालय पहुंचकर नेता जी को श्रद्धांजलि दी.

14:04 October 10

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का देहांत हो गया है. इससे देशभर में शोक की लहर है. सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग मुलायम सिंह यादव के निधन प अपने भाव व्यक्त कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा (Congress MLA Aradhana Mishra) ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु राजनीति के एक युग का अंत है. उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता. मुलायम सिंह यादव समाजवाद पर लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलने वाले नेता थे.

13:31 October 10

डिप्टी सीएम ने मुलायम सिंह यादव को दी भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कैबिनेट में सभी प्रस्तावों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा. मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सहित मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री उपस्थित रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नेता जी के निधन से हम सब दुखी हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को विनम्र आंखों से श्रद्धांजलि दी.

12:18 October 10

मुलायम सिंह के निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जताया शोक

लखनऊ:सपा के संरक्षकमुलायम सिंह यादव के निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. कौशल किशोर ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में निर्दलीय विधायक रहते श्रम विभाग का राज्यमंत्री रहा हूं. वह एक बेहतर इंसान थे. उनके साथ कार्य करने का अनुभव शानदार रहा. वह सरकार में रहते हुए पक्ष विपक्ष सभी नेताओं से मिलते रहते थे और सभी की मदद करते थे.

10:52 October 10

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे. पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में खास सुधार नहीं हो रहा था. वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह की निधन की खबर से उनके समर्थकों में शोक व्याप्त है. अस्पताल में समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है.

सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के समधी और भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीओम यादव ने कहा कि नेताजी के निधन से आज सभी दुखी है. नेताजी कोई साधारण नहीं बल्कि इतिहास पुरुष थे. जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो नेताजी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. मुलायम सिंह का फिरोजाबाद जनपद से सीधा और पारवारिक रिश्ता रहा है. उनके बाबा शिकोहाबाद के नजदीकी गांव इटौली के रहने वाले थे. साल 1993 में मुलायम सिंह यादव ने शिकोहाबाद सीट से चुनाव जीता था और वह मुख्यमंत्री भी बने थे. शिकोहाबाद और जसराना में उनकी रिश्तेदारियां भी है. हरिओम यादव की भतीजी मृदुला की मुलायम सिंह यादव के भतीजे स्वर्गीय रणवीर सिंह से शादी हुई थी. इस लिहाज से हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव के समधी लगते थे.

Last Updated : Oct 10, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details