डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने जाना मुलायम सिंह का हाल
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात (Deputy CM Brajesh Pathak meets Mulayam Singh) की और उनका हाल जाना. उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से भी मुलाकात की. डॉक्टरों से डीप्टी सीएम ने मुलायम सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव से भी मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक उप मुख्यमंत्री मेदांता अस्पताल में ही रहे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य होने की कामना की. उन्होंने कहा कि हम सब उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. उनके लिए हम प्रार्थना करते है कि मुलायम सिंह यादव जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे.
मुलायम सिंह की हालत नाजुक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने मेदांता पहुंचकर जाना हाल - मेदांता अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश
17:09 October 07
लखनऊ: सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं. मेदांता हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया है कि उन्हें जीवनरक्षक दवाओं पर रखा गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
10:37 October 07
अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
डॉक्टरों के मुताबिक सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं और कई तरह के इंफेक्शन से पीड़ित हैं. पिछले कई दिनों से वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता और उनके परिजन मेदांता में ही मौजूद हैं. वहीं, सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल जाना है.
पढ़ें-कहीं मंदिरों में टेका माथा तो कहीं हुआ हवन, मुलायम की अच्छी सेहत के लिए लोग कर रहे कामना
पढ़ें-यूपी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर CM योगी का आदेश, अफसर फील्ड पर रहें सक्रिय