लखनऊ:समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मेदांता अस्पताल (Mulayam Singh Yadav admitted to Medanta Hospital) की ओर से बुलेटिन जारी किया गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. (Mulayam Singh Yadav condition critical)
कन्नौज में सपा संरक्षक की दीर्घायु के लिए सपाइयों ने किया हवन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य बिगड़ने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सपा कार्यकर्ता और समर्थक उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे है. राम नवमी पर्व पर शहर के सिद्ध पीठ माता क्षेमकली मंदिर में सपा कार्यकर्ताओं ने माथा टेक कर हवन पूजन का आयोजन कर आहुतियां देकर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सपा समर्थक उनकी दीर्घायु की लगातार कामना कर रहे है. मंगलवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर के सिद्धपीठ माता क्षेमकली मंदिर पहुंचे. सभी ने मंदिर में एकत्र होकर माथा टेककर हवन पूजन किया. साथ ही सपा संरक्षक के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हुए आहुतियां दी.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह ने कहा कि नेता जी की तबितयत ठीक नहीं है. उन्होंने जिंदगी भर किसानों व नौजवानों और देश हित के लड़ाई लड़ी है. पार्टी के लोगों ने मां क्षेमकली में माथा टेक कर विनती की और हवन कर प्रार्थना की है कि वह जल्द ही स्वस्थ्य हो. कहा कि अभी देश को समाज और हम लोगों को नेता जी की जरूरत है. माता उनको जल्द ही स्वस्थ्य करें और दीर्घायु प्रदान करें.
सपा संरक्षक की दीर्घायु के लिए सपाइयों ने किया हवन
बांके बिहारी मंदिर में मुलायम यादव के लिए हुई पूजा
धर्म नगरी वृंदावन में सपा कार्यकर्ताओं ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन पूजन और हवन कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ की कामना की. सपा नेता ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा ही वैश्य, क्षत्रिय, अल्पसंख्यक, दबे कुचले वर्ग के साथ किसानों की आवाज हमेशा ही बुलंद की. ऐसे ओजस्वी नेता मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए हवन में आहुतियां देकर प्रभु से प्रार्थना की है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस घर लौटे और हम सभी का मार्ग प्रशस्त करें.
ईसाईयों ने मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की
अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बन्नादेवी सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए ईसाई समाज ने चर्च में प्रार्थना की. चर्च के प्रीस्ट युसूफ दास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की सूचना पर ईसाई समाज की तरफ से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें परमेश्वर से मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए की प्रार्थना की गई. उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने लंबे समय तक प्रदेश के विकास के लिए काम किया है.
लखनऊ में मुस्लिम समुदाय ने उठाए दुआ के लिए हाथ
लखनऊ में मंगलवार को मगरिब की नमाज के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर मुलायम सिंह यादव की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की. लोगों ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जितना काम मुसलमानो के लिए किया है, उतना काम उनके बेटे अखिलेश यादव या किसी और मुख्यमंत्री ने भी नहीं किया है.
मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय में मुलायम यादव के लिए हवन-पूजन
मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के हिंदू मुस्लिम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन किया और सलामती की दुआ मांगी गई. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि मंगलवार को समाजवार्टी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवन और कुरान ए शरीफ पढ़कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुलायम सिंह यादव ने दबे कुचले लोगों की मदद की और देश भर में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है.
पढ़ें-सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट