उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड

17 अक्टूबर को मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन (Bone immersion of Mulayam Singh) हो गया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पिता का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंचे. बड़ी बात ये है कि मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम नीलधारा पर हुआ.

Etv Bharat
मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन

By

Published : Oct 17, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 3:30 PM IST

हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित की गयीं. यहां उनका अस्थि विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन की ओर से पूरे विधि विधान से कराया. दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित (Mulayam Singh Yadav ashes immersed in Haridwar) करने के लिए उनके बेटे अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य लोग पहुंचे थे.

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित.

इसके अलावा कई स्थानीय नेता भी उनके अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी व्यक्ति विशेष की अस्थियों को हरिद्वार की हर की पैड़ी में नहीं, बल्कि नमामि गंगे घाट पर विसर्जित (Haridwar Namami Gange Ghat) किया गया.

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित.

पढे़ं-क्यों उत्तराखंड के लिए कभी 'नेताजी' नहीं बन पाए मुलायम सिंह यादव? पढ़ें किस्सा

बता दें 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. उनकी उम्र 82 वर्ष थी. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

Last Updated : Oct 17, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details