उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Sep 21, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 5:32 PM IST

11:51 September 21

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उसे सात साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 37 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह निर्णय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया. मामले में वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके अनुसार जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी.

Last Updated : Sep 21, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details