लखनऊ : इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के छात्रों के हॉस्टल का नाम बदलने के लिए भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा तो सियासी घमासान शुरू हो गया. कौशांबी के भाजपा सांसद (BJP MP from Kaushambi) ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल छात्रावास करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है.
पत्र के सामने आने के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ ही दूसरे छात्र नेताओं ने भी इसका विरोध किया. विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि नाम बदलने का प्रस्ताव देने वाले सांसद नया हॉस्टल बनवाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दें.
कौशांबी के सांसद ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजा है पत्र :कौशांबी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान के नाम एक पत्र लिखा है. सांसद ने उस पत्र में मांगा कि हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल छात्रावास कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की कि हॉस्टल के सारे बकाए बिल को भी माफ कर दिया जाए. इतना ही नहीं अपने पत्र में उन्होंने यह भी मांग की है कि हॉस्टल का मजबूती के साथ कर दिया जाए.
साथ ही पत्र के जरिये उन्होंने यह मांग भी की कि हॉस्टल की जमीन को केंद्र सरकार अधिग्रहित कर ले और युनिवर्सिटी प्रशासन को सौंप दे. अपने पत्र में भाजपा सांसद ने लिखा है कि हॉलैंड हॉल छात्रावास इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज में स्थित है. इसको विलियम हॉलैंड इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सोसायटी 1974 से 1995 तक संचालित करती रही है. 1995 में यह सोसाइटी अस्तित्वहीन हो गई और अब हॉलैंड हॉल छात्रावास किसी भी सोसाइटी और विश्वविद्यालय के अधीन नहीं है जिस कारण हॉस्टल की देखरेख और उसके रख रखाव की जिम्मेदारी किसी के पास नहीं है. इस वजह से हॉस्टल के अंदर मूलभूत सुविधाओं की दिक्कत हो रही है.
इसे भी पढ़ेंःEXCLUSIVE INTERVIEW: अखिलेश यादव का 5 साल घर में बैठना पड़ा चुनाव में महंगा: ओपी राजभर