उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हॉस्टल का नाम बदलने को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, सियासी घमासान शुरू - student leader ajay yadav samrat

इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के छात्रों के हॉस्टल का नाम बदलने के लिए भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा तो सियासी घमासान शुरू हो गया. पत्र के सामने आने के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ ही दूसरे छात्र नेताओं ने भी इसका विरोध किया.

etv bharat
छात्रों का हॉस्टल

By

Published : May 24, 2022, 7:19 PM IST

लखनऊ : इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के छात्रों के हॉस्टल का नाम बदलने के लिए भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा तो सियासी घमासान शुरू हो गया. कौशांबी के भाजपा सांसद (BJP MP from Kaushambi) ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल छात्रावास करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है.

अपनी बात रखते छात्र

पत्र के सामने आने के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ ही दूसरे छात्र नेताओं ने भी इसका विरोध किया. विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि नाम बदलने का प्रस्ताव देने वाले सांसद नया हॉस्टल बनवाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दें.

कौशांबी के सांसद ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजा है पत्र :कौशांबी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान के नाम एक पत्र लिखा है. सांसद ने उस पत्र में मांगा कि हॉलैंड हॉल हॉस्टल का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल छात्रावास कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की कि हॉस्टल के सारे बकाए बिल को भी माफ कर दिया जाए. इतना ही नहीं अपने पत्र में उन्होंने यह भी मांग की है कि हॉस्टल का मजबूती के साथ कर दिया जाए.

साथ ही पत्र के जरिये उन्होंने यह मांग भी की कि हॉस्टल की जमीन को केंद्र सरकार अधिग्रहित कर ले और युनिवर्सिटी प्रशासन को सौंप दे. अपने पत्र में भाजपा सांसद ने लिखा है कि हॉलैंड हॉल छात्रावास इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज में स्थित है. इसको विलियम हॉलैंड इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सोसायटी 1974 से 1995 तक संचालित करती रही है. 1995 में यह सोसाइटी अस्तित्वहीन हो गई और अब हॉलैंड हॉल छात्रावास किसी भी सोसाइटी और विश्वविद्यालय के अधीन नहीं है जिस कारण हॉस्टल की देखरेख और उसके रख रखाव की जिम्मेदारी किसी के पास नहीं है. इस वजह से हॉस्टल के अंदर मूलभूत सुविधाओं की दिक्कत हो रही है.

इसे भी पढ़ेंःEXCLUSIVE INTERVIEW: अखिलेश यादव का 5 साल घर में बैठना पड़ा चुनाव में महंगा: ओपी राजभर

हॉस्टल के छात्रों ने कहा, बिना नाम बदले करें कायाकल्प :भाजपा सांसद द्वारा हॉस्टल का नाम बदल जाने का पत्र भेजे जाने की जानकारी मिलने के बाद हॉस्टल के अंदर रहने वाले कई छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. सांसद के पत्र को लेकर सोशल मीडिया में भी सवाल जवाब शुरू हो गया. वहीं, हॉस्टल के अलग-अलग कमरे में रहने वाले छात्रों का कहना है कि नाम बदलकर हॉस्टल के महत्व को कम न करें.

हॉलैंड हॉल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करके उच्च पदों तक पहुंचने वाले तमाम लोग देश भर में फैले हुए हैं. इस हॉस्टल में पढ़ाई करने वालों को हॉलैंडियन कहा जाता है. नाम बदलने से सौ साल से ज्यादा पुराने इस हॉस्टल का इतिहास बदल जाएगा. इसलिए सांसद जी छात्रों की समस्या दूर करना चाहते हैं तो नाम बदले बिना ही हॉस्टल का सुंदरीकरण करवा दें. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि हॉस्टल के ही कुछ छात्रों ने कौशाम्बी के सांसद से मिलकर हॉस्टल की बदहाली दूर करवाने की मांग की थी जिसके बाद सांसद ने समस्याओं के निराकरण से पहले ही नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को भेज दिया.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर नया हॉस्टल बनवाने का दिया सुझाव :इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए सलाह दी. उनका कहना है कि भाजपा सांसद एक नया हॉस्टल का निर्माण करवा दें और उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दें. इससे छात्रों को और नया हॉस्टल भी मिल जाएगा. फिर उस नए बने हॉस्टल का नाम भाजपा नेता किसी के नाम पर भी रख सकते हैं.

छात्र नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जिला शहर सड़क गली और रेलवे स्टेशन के बाद अब छात्रों के हॉस्टल का भी नाम बदलने की राजनीति शुरू कर चुके हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर हॉस्टल का नाम बदलने का प्रयास किया गया तो वो उसका विरोध करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details