उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

संजय सिंह पंजाब की जीत पर बांटी मिठाई, बोले- यूपी में अगली बार बनेगी 'आप' की सरकार - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

आप राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आम आदमी पार्टी कार्यालय में पंजाब की जीत और गोवा में बढ़त को लेकर मनाये जा रहे जश्न में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश में केजरीवाल मॉडल की स्वीकार्यता बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने केजरीवाल मॉडल पर ही आपा को वोट दिए हैं.

etv bharat
आप राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह

By

Published : Mar 10, 2022, 4:27 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी कार्यालय में पंजाब में जीत और गोवा में बढ़त को लेकर मनाये जा रहे जश्न में आप राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनको भी झूमते हुए देखा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी. ढोल ताशे और नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली बार आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

यूं तो पंजाब और गोवा के रुझान मिलते ही आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया था. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रातः 10:00 बजे ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया था. संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे देश में केजरीवाल मॉडल की स्वीकार्यता बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने केजरीवाल मॉडल पर ही आम आदमी पार्टी को वोट दिए हैं. संजय सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भी पार्टी का जनाधार बढ़ा है. पंजाब में आप की सरकार बनने जा रही है. गोवा में भी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है.

इसे भी पढ़ेंःमानहानि के मामले में आप नेता संजय सिंह को कोर्ट ने भेजा नोटिस
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों को नकार दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल की स्वीकार्यता बढ़ी है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना है, जो आने वाले दिन में और भी बढ़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details