लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेहटा रोड पर सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार एक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. वहीं मृत मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लखनऊ: तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में भिड़ंत, मां-बेटी की मौत - लखनऊ खबर
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत.
इंस्पेक्टर काकोरी घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि जेहटा रोड पर स्थित तुलसी खेड़ा गांव के पास पिकअप और बाइक में टक्कर की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पहुंची, जहां बाइक सवार धोदेश (35) व उनकी बेटी इंदिरा (4) की मौत हो गई थी. बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.