लखनऊ :यूपी में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य में शुक्रवार को दूसरी डोज का आंकड़ा 14 करोड़ पार हो गया है.
यूपी में कुल 31 करोड़ 46 लाख 70 हजार 240 को डोज़ लगीं. इसमें पहली डोज़ 17 करोड़ 15 लाख 82 हजार से अधिक को लग गईं. वहीं, दूसरी डोज़ 14 करोड़ 3 लाख 3 हजार से अधिक को लगी. 15 से 17 साल तक के 1,48,87,177 को पहली, 87,14,303 किशोरों को दूसरी डोज़ लगी है. इसके अलावा 12 से 14 साल तक के 33, 77,192 बच्चों को पहली और 3,190 को दूसरी डोज़ लग चुकी है. प्रदेश में अभी तक 88 फ़ीसदी वयस्कों को दोनों डोज लग चुकी है.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण, 8 हजार से ज्यादा बूथ :यूपी में वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है. शुक्रवार को 8,692 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 8,620 सरकारी व निजी 72 केंद्र हैं.