उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पर वार: यूपी में 14 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज - UP Corona Update

सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य में शुक्रवार को दूसरी डोज का आंकड़ा 14 करोड़ पार हो गया.

वैक्सीन की दूसरी डोज
वैक्सीन की दूसरी डोज

By

Published : Apr 30, 2022, 7:53 PM IST

लखनऊ :यूपी में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य में शुक्रवार को दूसरी डोज का आंकड़ा 14 करोड़ पार हो गया है.

यूपी में कुल 31 करोड़ 46 लाख 70 हजार 240 को डोज़ लगीं. इसमें पहली डोज़ 17 करोड़ 15 लाख 82 हजार से अधिक को लग गईं. वहीं, दूसरी डोज़ 14 करोड़ 3 लाख 3 हजार से अधिक को लगी. 15 से 17 साल तक के 1,48,87,177 को पहली, 87,14,303 किशोरों को दूसरी डोज़ लगी है. इसके अलावा 12 से 14 साल तक के 33, 77,192 बच्चों को पहली और 3,190 को दूसरी डोज़ लग चुकी है. प्रदेश में अभी तक 88 फ़ीसदी वयस्कों को दोनों डोज लग चुकी है.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण, 8 हजार से ज्यादा बूथ :यूपी में वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है. शुक्रवार को 8,692 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 8,620 सरकारी व निजी 72 केंद्र हैं.

यह भी पढ़ें-UP Corona Update: शनिवार सुबह मिले 68 नए मामले, 60 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 1,463

27.85 लाख को बूस्टर डोज़ :पहले तीसरी डोज (बूस्टर डोज़ ) तभी लगती थी जब दूसरी डोज लगने के 9 माह या 39 सप्ताह (273 दिन) पूरे हो जाते थे. अब तीन माह या 90 दिन के बाद भी बुस्टर डोज लगाई जा रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है. तीसरी डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 85 हजार पार कर गई हैं. राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हो चुकी है. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details