लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहन पार्किंग को लेकर चल रही अवैध वसूली को रोकने के लिए अब सभी पार्किंगों में मासिक पास की व्यवस्था खत्म कर दी है. यह व्यवस्था नगर निगम की सभी मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग में लागू होगी. इसके तहत अब लगातार कई दिनों तक वाहन नहीं खड़े किए जा सकेंगे.
बता दें, लखनऊ नगर निगम की पार्किंगों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई हैं. बीते दिनों खुद नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में कई अवैध पार्किंगों के संचालन का खुलासा किया था. इन कार्रवाईयों को देखते हुए नगर निगम की तरफ से व्यवस्था में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है.
अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने बताया कि कई जगह पार्किंग को गैराज की तरह इस्तेमाल किए जाने की भी बात सामने आई है. लंबे-लंबे समय तक लोग अपने वाहन वहां खड़े कर रहे हैं. इस व्यवस्था को अब खत्म कर दिया गया है. लंबे समय तक वाहन खड़े करने पर वाहन स्वामी को बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा. उन्होंने सलाह दी है कि जिन लोगों ने पार्किंग में अपने वाहन लंबे समय से खड़े कर रखे हैं उन्हें तत्काल हटायें, अन्यथा उन वाहनों की नीलामी करवा दी जाएगी.