लखनऊ : इस समय प्रदेश समेत कई जिलों का तापमान 44°C से 48°C तक पहुंच रहा है. भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते गर्मी से राहत मिल सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि 13 तारीख बीत गई है, लेकिन मानसून अभी तक नहीं आया है. जब की हर वर्ष जून के पहले हफ्ते में मानसून आ जाता था, लेकिन क्लाइमेट चेंजिंग के वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 17 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. अगले 2 से 3 दिन तक इसी तरह चिलचिलाती धूप होगी, साथ ही उमस बढ़ सकती है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी होने की संभावना है. पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ज्यादातर वर्षा मानसून के दौरान होती है. जिसे पर्वती वर्षा बोलते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हमारे यहां सर्दियों में भी बारिश होती है. पिछली बार सर्दी में खूब बारिश हुई. जिसके कारण अब इस बार गर्मी अधिक पड़ी. बंगाल की खाड़ी से होते हुए मानसून उत्तर प्रदेश में आता है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर काफी ज्यादा खराब पड़ा है. जलवायु परिवर्तन के ही कारण धीरे-धीरे मौसम शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में मानसून थोड़ा देर से आ रहा है. इस बार मार्च महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो गई थी. माना जा रहा था कि वर्षा जल्दी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.