लखनऊ: प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार दोपहर हल्की बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि थोड़ी ही देर में हल्की धूप निकल आई. मंगलवार को लखनऊ, सोनभद्र और बलिया में मानसून की पहली बारिश हुई. राज्य में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. कई जगह तापमान सामान्य से भी कम दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बरसात के लिए लोगों को दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल लखनऊ में बादल और सूरज की आंख मिचौली चलती रहेगी. वहीं मंगलवार को लखनऊ का तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं एक सप्ताह पहले मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि 16 से 19 जून तक लखनऊ में प्री-मानसून बारिश होगी.
प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, नौ जिलों में हो सकती है बारिश - Kushinagar district
प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद मंगलवार दोपहर को राजधानी में हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि झमाझम बरसात के लिए लोगों को अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : लखनऊ में सबसे सस्ती दर पर मुसाफिर करते हैं ऑटो से सफर, यात्रियों को राहत और संचालकों की आफत
नौ जिले में बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिम के नौ जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है. लखनऊ के अलावा अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी और बहराइच में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है. इसके अलावा कुशीनगर, देवरिया और बलिया में हल्की बारिश हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप