उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मंकीपॉक्स की एयरपोर्ट पर जांच, लक्षण वाले मरीज होंगे आइसोलेट - लोकबंधु अस्पताल लखनऊ

विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर मंकीपॉक्स की जांच की जाएगी. लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा.

etv bharat
मंकीपॉक्स की एयरपोर्ट पर जांच

By

Published : May 27, 2022, 10:01 PM IST

लखनऊ : यूपी में मंकीपॉक्स को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है. इसमें बीमारी वाले देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी. लक्षण वाले रोगियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. साथ ही मरीजों को आईसोलेशन किया जाएगा. इसके लिए लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital Lucknow) में बेड रिजर्व किए गए हैं.

14 देशों में फैला है मंकीपॉक्स :संचारी रोग निदेशक डॉ. अविनाश सिंह के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत 14 देशों में मंकीपॉक्स वायरस फैल गया है. डब्ल्यूएचओ ने इसको लेकर आगाह किया है. यह संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. बेल्जियम आदि देशों में संक्रमित मरीजों को आईसोलेट करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-मंकीपॉक्स बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं : तमिलनाडु सरकार

ये हैं बीमारी के लक्षण:मंकीपॉक्स पहली बार बंदर में पाया गया था और इसके जरिए ही इंसानों तक पहुंचा था. इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. ज्यादातर मरीजों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगने की समस्या और थकान के लक्षण देखे गए हैं. वहीं, गंभीर मामलों में मरीजों के चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चकत्ते व दाने भी पड़ जाते हैं. लिहाजा विदेश से आने वाले यात्रियों को निगरानी में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details