लखनऊ:राजधानी के महानगर में मंगलवार को निशातगंज स्थित एमएलवी ज्वैलर्स पर मंगलवार सुबह पति-पत्नी पहुंचे. उन्होंने वहां झुमका दिखाने को कहा. कर्मचारियों ने झुमकों के कई सेट दिखाए. इसी बीच मौका देखकर महिला ने एक जोड़ी झुमका उड़ा लिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने निशातगंज चौकी पर सूचना दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया.
महानगर के निशातगंज में मुन्ना लाल वर्मा का एमएलवी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. मुन्ना लाल वर्मा के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे बाइक से पति-पत्नी वहां पहुंचे. दुकान पर व्यापारी का छोटा भाई और कर्मचारी मौजूद थे. मुन्ना के मुताबिक दोनों ने झुमका दिखाने को कहा. कर्मचारियों ने दो ट्रे पर कई झुमकों के सेट दिखाया. इसी बीच कर्मचारियों की नजर हटते ही महिला ने एक झुमके के सेट पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद बिना कुछ खरीदे दोनों निकल गये.