लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब विधान परिषद की 11 स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग की तरफ से पांच नवंबर को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके बाद 12 नवंबर तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद 17 नवंबर तक पर्चा वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. 1 दिसंबर 2020 को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. जिसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा होगी. इस चुनाव के लिए 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा.
विधान परिषद की 5 स्नातक और 6 शिक्षक स्नातक सीटों के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. 6 मई को 11 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीख का एलान किया गया है. रिटायर होने वाले 11 विधान परिषद सदस्यों में क्रांति सिंह, केदारनाथ सिंह, डॉ. असीम यादव, हेम सिंह पुंडीर, डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, उमेश द्विवेदी, चेत नारायण सिंह, जगबीर किशोर जैन, ओम प्रकाश शर्मा, संजय कुमार मिश्रा और ध्रुव कुमार त्रिपाठी शामिल हैं.
इन क्षेत्रों से थे ये सदस्य