उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर सहित पूरा उत्तर प्रदेश विकास की राह पर है : धर्मेंद्र सिंह सैंथवार

By

Published : Aug 1, 2022, 6:15 PM IST

भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष और एमएलसी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि केवल गोरखपुर ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश विकास पथ पर आगे चल रहा है.

धर्मेंद्र सिंह सैंथवार
धर्मेंद्र सिंह सैंथवार

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष और एमएलसी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गोरखपुर से हूं, जहां विकास की गंगा बह रही है. केवल गोरखपुर ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश विकास पथ पर आगे चल रहा है, और यह आगे ही बढ़ता रहेगा. विपक्षी लाख चाहें मगर भाजपा को रोक नहीं पाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में हम उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर कब्जा करेंगे.

धर्मेंद्र सिंह सैंथवार भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हैं और गोरखपुर क्षेत्र से भाजपा के अध्यक्ष हैं. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने शुक्रवार को उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद सोमवार को अपने पद के लिए नामांकन भरा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को ना केवल संगठन में महत्वपूर्ण पद दिया, बल्कि अब एमएलसी भी बनाने के लिए नामांकन करवा दिया है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. आने वाले समय में भाजपा और मजबूत होगी और हम लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सभी सीटों को जीतेंगे.

बातचीत करते संवाददाता ऋषि मिश्र

इसे भी पढ़ें : CM योगी ने बदले लखनऊ-कानपुर पुलिस कमिश्नर, शिरोडकर और जोगदंड को मिली जिम्मेदारी

अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू का समर्थन ना करके आदिवासी समाज का अपमान किया था और अब वे हारी हुई सीट पर एक और आदिवासी समाज की उम्मीदवार को उतारकर अधिक अपमान कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details