लखनऊ : गुडंबा थाना अंतर्गत एक महिला ने विधायक के प्रतिनिधि पर अश्लील वीडियो बनाने और उसे सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि महिला शादीशुदा है. पीड़िता का आरोप है कि वह 2015 से 2019 के बीच आरोपी के साथ एक ही ऑफिस में काम करती थी. इस बीच राजनीतिक काम से आरोपी के साथ आना-जाना रहता था. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने नशीली पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाया और उसे सार्वजनिक कर दिया. जिसके बाद महिला ने गुडंबा पुलिस से शिकायत की है.
गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले में विधायक का कहना है कि आरोपी मेरा प्रतिनिधि नहीं है, कार्यालय में काम करता था. आरोपी को तीन माह पूर्व कार्यमुक्त किया जा चुका है. यह घटना हमारे कार्यालय की जानकारी में नहीं है. निजी जीवन में कोई क्या कर रहा है, इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है. कानून व्यवस्था सर्वोपरि है.