लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों में अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर कार्रवाई (Action on loudspeaker continues) जारी है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश के बाद यूपी पुलिस लाउडस्पीकर को हटाने और उनकी आवाज को कम करने के मिशन में लगी हुई है. शुक्रवार तक प्रदेश के धार्मिक स्थलों या अन्य स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए 45,773 लाउडस्पीकर को हटाया गया है. वहीं, 58,861 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है.
राज्य के ACS होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी तक एक लाख से अधिक लाउड स्पीकर पर कार्रवाई की गई है जिसमें 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाये गए हैं. वहीं, 58 हजार से ज्यादा लाउड स्पीकर की आवाज कम की गई है. उन्होंने कहा कि आज रिपोर्ट आने के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी जहां अभी कोई कार्रवाई बची हुई है वहां की जाएगी.