लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. ताजा मामला राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र का है, जहां एक सर्राफा से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. इस दौरान सर्राफा दुकानदार को बदमाशों ने जमकर मारा-पीटा और लहूलुहान कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लखनऊ: बीकेटी में सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास, बदमाशों ने मारपीट कर किया लहूलुहान - loot news
मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र का है, जहां एक सर्राफा से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. सर्राफा दुकानदार को बदमाशों ने जमकर मारा-पीटा और लहूलुहान कर भाग निकले.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में यह घटना शाम करीब छह बजे के आसपास हुई. थाना क्षेत्र के ग्राम मवई कला निवासी अरुण कुमार बताया कि वह संसारपुर में अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद करके घर लौट रहा था. तभी रास्ते में मवई गांव के निकट आम की बाग के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया. बदमाश पूछने लगे माल कहां है? इस पर उसने जवाब दिया कि उसके पास कुछ नहीं है. इस पर बदमाशों ने उसे डंडे और लात-घूसों से जमकर मारा पीटा. शोर मचाने पर सड़क पर आ रहे राहगीरों को देख बदमाश मौके से भाग निकले. मारपीट के दौरान कुछ आभूषण बैग से जमीन पर बिखर गए, लेकिन उसे बदमाश ले नहीं जा सके.
बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर जांच की गई. लूट की घटना का प्रयास हुआ है. बदमाशों का पता किया जा रहा है.