उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कपड़ा व्यवसायी की हत्या के बाद शव रखकर किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बीती रात हुई हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक महेंद्र मौर्या के शव को कानपुर रोड भूहर रेलवे क्रॉसिंग के पास रखकर रास्ता जाम कर दिया. सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लखनऊ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

थाना ठाकुर गंज
थाना ठाकुर गंज

By

Published : Jul 26, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 9:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात कपड़ा व्यवसायी की दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. जिसके विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बीती रात हुई हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक महेंद्र मौर्या के शव को कानपुर रोड भूहर रेलवे क्रॉसिंग के पास रखकर रास्ता जाम कर दिया. सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लखनऊ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद घंटों रास्ता जाम रहा. वहीं पुलिस को जाम छुड़ाने के लिए भारी फोर्स बुलानी पड़ी. पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

शव रखकर किया प्रदर्शन



ये भी पढ़ें : लखनऊ:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

एसीपी पश्चिम के मुताबिक, दो अज्ञात हत्यारों ने व्यवसायी महेंद्र मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी धरपकड़ के लिए टीमें तैयार कर दी गई हैं, लगातार दबिश दी जा रही है. अभी फिलहाल प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details