लखनऊ:उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण और खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री उपेंद्र तिवारी को राजधानी स्थित पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मंत्री उपेंद्र तिवारी का शनिवार दोपहर 1 बजे उनके गौतम पल्ली स्थित आवास पर सैंपल लिया गया था. इसे जांच के लिए केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था, जहां जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
संक्रमण की पुष्टि के बाद लखनऊ सीएमओ की टीम मंत्री उपेंद्र तिवारी के घर पहुंची. जहां उनके परिवार, स्टाफ और पीएस समेत 15 लोगों की सूची बनाई गई है और इनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं मंत्री उपेंद्र तिवारी के गौतम पल्ली स्थित सरकारी आवास को सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है. उनके आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों के कोरोनावायरस के सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साथ ही मंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूचि बनाकर उनकी भी जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में टिड्डी दल का हमला, बचाव में उतरी कृषि विभाग की टीम